वायरल एमएमएस पर आया अक्षरा सिंह का धांसू बयान, जानिए क्या कहा?

0
239
अक्षरा सिंह वायरल एमएमएस
अक्षरा सिंह ने वायरल एमएमएस पर क्या कहा?

बीते कई दिनों से भोजपुरी अभिनेत्री चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल अक्षरा सिंह का एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था। कहा जा रहा है कि यह वीडियो अक्षरा सिंह का है। लेकिन अक्षरा सिंह ने इस वायरल वीडियो को फेक बताया है।

अक्षरा सिंह ने इस वीडियो पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि कथित रूप से अक्षरा सिंह का एमएमएस वीडियो के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक लड़की किसी शख्स से साथ न्यूड नजर आ रही हैं।

इस वीडियो पर काफी समय से अक्षरा सिंह ने कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन अब उन्होंने खुलकर इसपर अपना बयान दिया है और एमएमएस से जुड़ी खबरों के पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने फेक एमएमएस शेयर करने वाले यूजर्स को भी लताड़ लगाई है।

अक्षरा सिंह ने इस प्रकार की खबरों को बिना कंफर्म किए हवा देने के लिए मीडिया पोर्टल्स को भी मना किया है। लड़कियों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा कि इन यूट्यूबर्स की हरकतों की वजह से कई लड़कियों बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ता है। उन्होंने वायरल एमएमएस को पूरी तरह से गलत बताया है।

अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ इंटरैक्ट करते हुए अक्षरा सिंह कहती हैं – ‘नमस्ते, प्रणाम सभी को। उम्मीद करती हूं कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे। देखिए काफी समय से कुछ न्यूज वायरल की जा रही है कि कोई एमएमएस है जो कि मेरा है। सारे यूट्यूबर्स ने मिलकर यूट्यूब पर डाला है। मैं बिजी हूं तो मुझे पता ही नहीं था कि क्या हो रहा है।

वह आगे कहती हैं- हम कभी-कभी सारी रात काम करते हैं और सुबह सोने जाते हैं, तो पता नहीं चल पाता है कि बाहर क्या चल रहा है। सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है? अब जाकर मुझे पता चला कि क्या हो रहा है मेरे नाम पर? जितने भी यूट्यूबर हैं, उनसे तो कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो बहुत छोटा नाम हूं, इतनी भी पहचान मैंने नहीं बनाई है। लेकिन ये यूट्यूबर बड़े-बड़े लोगों को भी नहीं छोड़ते हैं।

अक्षरा सिंह ने आगे कहा- प्रार्थना आपसे सिर्फ इतनी है कि जो चीजें असलियत से दूर है, उसको आप समाज में फैलाएंगे तो आप मेरे लिए कुछ बुरा नहीं कर रहे हैं। आप आने वाले समय में अपनी मां, बहन, बेटी के लिए ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि कर्म का फल आपको मिलता है।

मैं प्रार्थना करूंगी कि आपके लिए ऐसा दिन ना आए। अगर ऐसा होता है तो कैसा महसूस होता है ये आप परिवार बनकर सोचना। किसी के बारे में कुछ भी लिख देना। कुछ भी कह देना। ये आपके लिए शायद बहुत आसान होगा। यूट्यूब आपके लिए कमाने का जरिया है। आप इससे चंद पैसे कमा सकते हैं किसी की इज्जत नीलाम करके। आप इसके बारे में जरूर सोचना क्योंकि मेरी इज्जत आप धूमिल नहीं कर सकते हैं।