Bhojpuri News: लगातार चौथी बार काजल राघवानी के साथ रोमांस करेंगे एक्टर चिंटू पांडे

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) रोमांस करेंगे। बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी टूट चुकी है। लेकिन लोगों के कमेंट से ऐसा लगता है कि प्रदीप पांडे के साथ काजल राघवानी अपनी जोड़ी बनाने में कामयाब हो गई हैं।

0
401
काजल राघवानी प्रदीप पांडे
काजल राघवानी प्रदीप पांडे

भोजपुरी दुनिया (Bhojpuri Cinema) की टॉप एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) रोमांस करेंगे। यह दोनों की चौथी फिल्म होगी। एक समय था जब काजल राघवानी को जोड़ी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ खूब जमती थी। लेकिन इनके विवाद ने दोनों स्टार को अलग कर दिया।

इसके बाद काजल राघवानी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू के साथ भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) में नजर आने लगी। यह लगातार चौथी बार है जब काजल राघवानी एक्टर चिंटू पांडे के साथ किसी भोजपुरी फिल्म में लीड रोल कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इस नई फिल्म का ऐलान संजय पांडे (Sanjay Pandey) ने किया। इस फिल्म में संजय पांडे भी नजर आ रहे हैं।

अपने इंस्टाग्राम पर संजय पांडे ने एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया। इस पोस्ट में संजय पांडे एक्टर चिंटू पांडे और काजल राघवानी के साथ फोटो (Kajal Raghwani Photo) शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- फिल्म, दिल सच्चा चेहरा झूठा, ससुरा बड़ा सतावेला की तिकड़ी फिर एक साथ…प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी।

बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी टूट चुकी है। लेकिन लोगों के कमेंट से ऐसा लगता है कि प्रदीप पांडे के साथ काजल राघवानी अपनी जोड़ी बनाने में कामयाब हो गई हैं। काजल राघवानी और एक्टर चिंटू पांडे इससे पहले तीन फिल्मों ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ (Sasura Bada Satavela), ‘दिल सच्चा चेहरा झूठा’ और ‘मुझे कुछ कहना है’ में नजर आ चुके हैं।

इससे पहले ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ को रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा ‘मुझे कुछ कहना है’ का ट्रेलर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया जिसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब इस फिल्म को दर्शकों द्वारा कैसा रिस्पांस दिया जाता है, यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song Video: शिल्पी राज का कजरवा गाने ने इंटरनेट पर तोड़ा रिकॉर्ड, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- Nirahua Bhojpuri Song: Nirahua और Amrapali के रोमांस ने उड़ाया गर्दा, फैंस हुए घायल!