मधु शर्मा के पति का नाम क्या है? Madhu Sharma की शादी कब हुई?

मधु शर्मा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई भोजपुरी के बड़े स्टार के साथ काम किया है। बहुत ही कम समय में मधु शर्मा ने भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में अपनी पहचान बनाई है।

0
3612
मधु शर्मा के पति का नाम
मधु शर्मा के पति का नाम

भोजपुरी अभिनेत्री मधु शर्मा के पति का क्या नाम है? बता दें कि भोजपुरी अभिनेत्री मधु शर्मा (Madhu Sharma) अब तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 25 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने भोजपुरी के अलावा तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) में भी काम किया है। इसलिए दर्शक यह जानना चाहते हैं कि मधु शर्मा के पति कौन हैं? क्या मधु शर्मा की शादी हो चुकी है?

बता दें कि मधु शर्मा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई भोजपुरी के बड़े स्टार के साथ काम किया है। बहुत ही कम समय में मधु शर्मा ने भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में अपनी पहचान बनाई है। वैसे तो मधु शर्मा का नाम मधु ही है लेकिन उन्हें कई बार दीपू के नाम से भी बुलाते हुए सुना गया है।

Madhu Sharma Husband Name – मधु शर्मा की शादी हो चुकी है और उनके पति का नाम शुभम विश्वकर्मा है। मधु शर्मा का उनके पति शुभम विश्वकर्मा के साथ 24 अक्टूबर 2018 में शादी हुई थी। मधु शर्मा ने अपने जीवन के कई समय बंगाल में बिताया है। हालांकि उनका जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ है लेकिन उनका मातृभाषा बंगाली है।

मधु शर्मा की कुछ चुनिंदा भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म ‘हम हैं प्यार में’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी यह हिंदी फिल्म 2003 में आई थी। हालांकि वह अब भोजपुरी फिल्मों में अभिनेत्री का किरदार कम करती हैं। उन्होंने अपना फोकस फिल्म निर्माण पर किया है।

भोजपुरी स्टार वर्ल्ड की खबर के अनुसार, भोजपुरी अभिनेत्री मधु शर्मा ने हैं 2005 में तेलुगु फिल्म ‘दैट पांडु’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘उग्र नरसिम्हा’ और मराठी फिल्म ‘वाढ़दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्या’ किया है। फिल्म उग्र नरसिम्हा 2005 में और मराठी फिल्म 2014 में आई थी।

मधु शर्मा के पिता का नाम लक्ष्मी राम शर्मा और माता का नाम प्रेमलता शर्मा है। मधु शर्मा को बचपन से ही अभिनय का शौक था और वह फिल्मों में काम करना चाहती थी। अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मधु शर्मा के संघर्ष में उनके माता-पिता ने भी साथ दिया। लंबे संघर्ष के बाद 1998 में मधु शर्मा को एक तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिला। यहां से मधु शर्मा का फिल्मी करियर शुरू हुआ और उन्होंने प्रसिद्धि भोजपुरी फिल्म में आने के बाद पाई।