Shilpi Raj के इस गाने पर Mahi Shrivastava ने उड़ाया गर्दा, वीडियो

Shilpi Raj के गाने पर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने गर्दा उड़ा दिया है। शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) की यह जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

0
209
Shilpi Raj के गाने
Shilpi Raj के सुपरहिट गाने

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज का गाना (Shilpi Raj Songs) इन दिनों वायरल हो रहा है। Shilpi Raj के गाने पर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने गर्दा उड़ा दिया है। शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) की यह जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शिल्पी की मखमली आवाज पर माही का जबरदस्त डांस लोग बार-बार देख रहे हैं।

भोजपुरी गायिका शिल्पी राज अपनी बेहतरीन गायकी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में कई सुपरहिट गाना गाया है। शिल्पी राज का गाना जब भी रिलीज होता है तो वह दर्शकों को खूब पसंद आता है और गाना वायरल हो जाता है।

शिल्पी राज की गायकी के दीवाने लोग उनके नए गानों के इंतजार में रहते हैं। गाय का शिल्पी राज भी अपने दर्शकों का दिल नहीं तोड़ती और हमेशा एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने लेकर आती हैं। शिल्पी राज के ही 1 गाने ने इन दिनों धमाल मचा दिया है। इस गाने ने मात्र 8 महीने के अंदर 65 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा लिए हैं।

इस गाने के बोल हैं ‘काला साड़ी’। इस गाने पर शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज पर माही श्रीवास्तव ने डांस किया है। इस गाने को अप्रैल 2022 में रिलीज किया गया था। इस म्यूजिक को इंटरनेट पर रिलीज करते ही हिट हो गया। साड़ी में माही श्रीवास्तव का डांस (Mahi Shrivastava Dance) लोगों को काफी पसंद आया।

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने इस गाने के माध्यम से खूब वाह-वाही बटोरी। साड़ी में महिला के रूप में माही श्रीवास्तव का डांस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। माही के कमाल के डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस फैंस का दिल जीतने वाले हैं और दर्शकों को यह काफी भा रहा है।


Shilpi Raj और माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने को विजय चौहान ने लिखा है। गाने का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।