भोजपुरी दुनिया के सुपरस्टार रवि किशन की पत्नी कौन है? रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के उस दौर में शामिल थे जब मनोज तिवारी ने भोजपुरी सिनेमा को फिर से जीवित किया। मनोज तिवारी को आधुनिक भोजपुरी सिनेमा का जनक कहा जाता है। रवि किशन अब राजनीति की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं और गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।
Ravi Kishan Wife Name – बहुत कम लोगों को रवि किशन के फैमिली के बारे में पता है। जहां तक रवि किशन की वाइफ की बात हैं तो रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति किशन है। रवि किशन अपनी पत्नी प्रीति किशन से स्कूल के दिनों में मिले थे। उनकी मुलाकात 11वीं क्लास में हुई थी। इस बात का खुलासा खुद रवि किशन ने किया है।
यह भी पढ़ें- काजल राघवानी के पति का क्या नाम है? काजल राघवानी की शादी कब हुई?
रवि किशन ने प्रीति कुमारी से बाद में 1996 में शादी कर ली। इससे पहले सालों तक दोनों का प्रेम-प्रसंग रहा था। रवि किशन के संघर्ष के दिनों में प्रीति किशन हमेशा उनके साथ रहती थीं। एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया है कि वह हमेशा से ही महिलाओं के अधिक करीब रहे हैं। चाहे घर में माँ हो, पत्नी हो या फिर बेटियाँ हो।
प्रीति किशन के बारे में एक किस्सा बताते हुए रवि किशन कहते हैं कि एक बार वो अपनी वाइफ प्रीति को फिल्म दिखाने ले गए। फिल्म देखने के बाद वाइफ ने पूछा कि हिरोइन को किस क्यों करते हो? इस बात पर अभिनेता रवि किशन ने बड़ी ही चालाकी से सफाई देते हुए कहा कि किस सीन करते वक्त एक्टर और एक्ट्रेस दूर रहते हैं।
उन्होंने बताया कि कैमरा वाला बाद में दोनों को एक साथ दिखा देते हैं। हालांकि बाद में रवि किशन का झूठ पकड़ा गया और उनकी पत्नी को इस बात की सच्चाई का पता चल गया। यह भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने चुपके से निरहुआ से की शादी, भोजपुरी सितारों ने दी बधाइयाँ!